Sandeep Raika Jhunjhunu Sandeep Raika Jhunjhunu Author
Title: संस्थान द्धारा आयोजीत वार्षिक सम्मेलन 2014
Author: Sandeep Raika Jhunjhunu
Rating 5 of 5 Des:
 वार्षीक महासम्मेलन 2014 अखिल भारतीय रबारी (राईका) समाज सेवा संस्थान   द्धारा  प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 2014 में  8 जुन को हरिद्...
 वार्षीक महासम्मेलन 2014
अखिल भारतीय रबारी (राईका) समाज सेवा संस्थान  द्धारा  प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 2014 में  8 जुन को हरिद्धार धर्मशाला में  पं. पूज्य मंहत श्री कृष्णनाथ जी के सानिध्य में व श्री खेमराज जी देसाई की अध्यक्षता में  तथा देश  के विभिन्न प्रांतो से पधारे सेकड़ो समाज बन्धुओ  की उपस्थिती  में रेबारी राईका  समाज का महासम्मेलन का समापन हुआ । इस वर्ष इस राष्ट्रीय महासम्मेलन में  Microsoft Engineer भाई विरेन्द्र राईका (हरियाणा) तथा 10th क्लास की छात्रा शत-प्रतीशत अंक प्राप्त करने पर कुमारी आल पुष्पेन्द्र कोर को सम्मानीत किया गया इनके अलावा भट्टराज प्रेमा जी भीम को भी सम्मानीत किया गया । विकलांग  एवं आर्थीक रूप से अति कमजोर होते हुए भी शिक्षा पाने की दृड इच्छा शक्ति रखने वाले सताराम देवासी (जोधपुर) प्रेमा राम जी राईका (नागोर) को सम्मानीत व छात्रवृती प्रदान की गयी। 
संस्थान द्धारा प्रत्येक वर्ष मेरीट में आने वाले मेधावी छात्रो को सम्मानित किया जाता है, तथा आर्थीक रूप से कमजोर वधिर्थियो को छात्रवृती प्रदान कि जाती है । इसके अलावा संस्थान में सभी समाज बंधुओ  की उपस्तिथी में  कमजोर पहलुओं   ओर संस्थान के आय - व्यय के ब्योरो पर  भी समीक्षा  की गयी तथा शिक्षा के क्षेत्र पर जोर दिया गया  

About Author

Advertisement

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

 
Top