
रबारी
 समाज की सम्रद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति यज्ञ का 
आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित समाज बंधुओ ने साधु-संतों के सानिध्य में 
यज्ञ में आहुति देकर आरती के साथ परमपिता से समाज की खुशहाली के लिए 
मनोकामना मांगी।
स्वागत-प्रवचन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

परम
 पूज्य श्री रामविचारे जी महाराज, परम पूज्य श्री सोमगिरि जी महाराज, परम 
पूज्य श्री पुनमाराम जी महाराज, परम पूज्य लक्ष्मीदास जी महाराज आदि 
साधु-संतों के सानिध्य में दीप प्रज्वलित कर स्वागत सम्मान समारोह का 
शुभारंभ किया गया। संस्थान के महामंत्री
 
हाथी राम देवासी ने समस्त पधारे हुए समाज बंधुओ का स्वागत कर अभिनन्दन किया। 
मुख्य
 अतिथि पशुपालक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री गोवर्धन जी राईका, उपाध्यक्ष 
श्री भूपेंद्र जी देवासी, एवं पशुपालक बोर्ड के सदस्य  मूलचंद राईका, 
बाबूलाल जी राईका, गोमाराम जी देवासी, जगदीश जी देवासी, श्रीमती हरिया देवी
 देवासी, श्रीमती मीरा देवी देवासी, सोमनाथ गुजरात से साजनबेन शामला, 
अर्जुन जी मरिया, पंचायत समिति सदस्य लालाराम जी देवासी, एवं सरपंचों का 
साफ-माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्री गोर्वधन राईका और श्री भूपेंद्र देवासी ने समाज को सम्बोधित करते हुए शिक्षा की अहम आवश्यकता बताई साथ ही पशुपालको के हित में चलाई जा रही जान कल्याण योजना पर प्रकाश डाला।
वितीय वर्ष का संस्थान का लेखा जोखा किया पेश
वितीय वर्ष 2016-17 का संस्थान के कोषाध्यक्ष महादेव भाई देसाई ने उपस्थित समाज बंधुओ के समक्ष आय-व्यय का लेखा जोखा पेश किया। 
संस्थान के कार्यकारणी सदस्य श्री श्रवण जी देवासी ने नो प्रस्ताव रखे जो सभी की सर्वसहमति से पारित कर लिए गये।
समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी किया गया सम्मानित
दिनांक 4 जुन 2017 रविवार गंगादशमी को हरिद्धार  मे आयोजित अखिल भारतीय रबारी रायका समाज सेवा संस्थान के वार्षिक
 सम्मेलन में निम्न छात्र- छात्राओं को किया गया सम्मानित 
1. जितेंद्र कुमार पुत्र श्री पवनकुमार जी रेबारी थानागाजी अलवर
2. पंकज कुमार पुत्र श्री निरंजन जी रेबारी थानागाजी अलवर 
3. केराराम पुत्र श्री मांगीलाल जी गांगल दासपां जालोर 
4. रमेश पुत्र श्री नाथुजी रैबारी बडाखेडा बुंदी 
5. गोवाराम पुत्र श्री गणेशाजी देवासी चांदराई जालोर 
6. जितेन्द्र कुमार पुत्र श्री सुजाना जी देवासी जालोर
7. रेखाकुमारी पुत्री श्री मांगीलाल जी देवासी बागली जालोर 
8. नरेंद्र पुत्र श्री सांवलारामजी देवासी आमली जालोर 
9. जवानाराम पुत्र श्री गंगाराम जी बायतु बाड़मेर
10.वेलाराम पुत्र श्री भावाजी देवासी पालडी जालोर 
11.रुगनाथा पुत्र श्री हेमारामजी देवासी बाडमेर 
12. हरचंद वेलाजी देवासी चडुआल सिरोही 
13. श्रवण पुत्र श्री कृष्ण जी देवासी जोधपुर
14. वेलाराम पुत्र श्री  खेतारामजी देवासी लुंदाडा पाली 
15. पुराराम पुत्र श्री केराजी देवासी चांदराई जालोर 
16. रेवाराम पुत्र श्री वजाजी करगटा लुणावास जालोर
17. सुरेश पुत्र श्री चेलारामजी आल कोरणा बाडमेर
18. नवरत्न पुत्र श्री चेलारामजी आल राबडियावास पाली
19. वागाराम पुत्र श्री नरसाजी देवासी अरठवाडा सिरोही
20. ओमप्रकाश पुत्र श्री हेमराजजी भीम बालेर सवाईमाधोपुर
21. प्रियंका पुत्री श्री शेरसिंह रेबारी भिरडाना हरियाणा
22. सुशीला कुमारी पुत्री श्री नरेन्द्रजी रेबारी भिरडाना हरियाणा
23. पुजा पुत्री श्री हरिसिंह जी रेबारी हरियाणा
24. लखिंद्रपाल पुत्र श्री रुपेंद्रसिह जी पंजाब
25. सुखदीप सिंह पुत्र श्री महेंद्र सिंह रेबारी कैथल हरियाणा
इन प्रतिभाशाली बच्चों को संस्थान ने पुरस्कार स्वरूप नगद रूपये, अभिभावक के साथ आने जाने
 का किराया साफा-माला, स्कूल
 बैग और   संस्थान का समृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र 
देकर किया गया सम्मानित।
इसके अलावा समाज के होनहार व विकट परिस्थितियों
 में भी मेरिट प्राप्त छात्र हरचंद वेलाजी देवासी निवासी चडुआल तहसील जिला 
सिरोही एवं कुमारी हेमांगिनी प्रभातभाई देसाई निवासी सुरत गुजरात को अपनी 
पढ़ाई जारी रखने हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की 
गयी। 
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
पंजाब
 रैबारी/ रायका समाज को ओबीसी में शामिल करवाने के लिए संगर्ष और मेहनत 
करने वाले श्री मोहन जी राईका धनोला व श्री महावीर जी रैबारी पटियाला को भी
 सम्मानित किया गया।
 
इस 
राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में संस्थान अध्यक्ष श्री खेमराज देसाई, 
महामंत्री हाथी राम बार,उपाध्यक्ष श्री गोविन्द भाई रबारी, श्री महादेव भाई
 रबारी,
 श्री श्रवण जी  तहसील अध्यक्ष डेगाना नागौर, श्री गुगन जी भीम भिरड़ाना, 
श्री गोमाराम जी देवासी सीलदर, श्री रावताराम जी कलोत्रा नून, सरदार जी थानागाजी अलवर, महादेव भाई, श्री उम्मेदसिंह जी भुंकू, सुखदेव भीम, श्री रामकिशन जी पिसवाला, श्री बसंता 
लाल जी उत्तरप्रदेश, मूलशंकर, रामस्वरूप जोधपुर  आदि सैकड़ो समाज बंधू उपस्थित रहे।