Sandeep Raika Jhunjhunu Sandeep Raika Jhunjhunu Author
Title: खेमराज देसाई बने रबारी राईका देवासी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष
Author: Sandeep Raika Jhunjhunu
Rating 5 of 5 Des:
खेमराज देसाई बने रबारी राईका देवासी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष  Khemraj Desai became the national president of Rabari Raika Devasi Samaj अखिल...

खेमराज देसाई बने रबारी राईका देवासी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष 

Khemraj Desai became the national president of Rabari Raika Devasi Samaj

Khemraj Desai


khemraj desai
अखिल भारतीय रबारी रायका देवासी समाज सेवा संस्थान द्वारा रबारी रायका समाज धर्मशाला हरिद्वार में गंगा दशहरा पर वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। इस वार्षिक बैठक में राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, उतरप्रदेश और मध्यप्रदेश से हजारों समाज बंधुओ ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान ब्रह्मलीन महंत 1008 कृष्ण नाथ जी महराज को उपस्थित समाज बंधुओ ने श्रद्धांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। हर वर्ष की भांति समाज के उत्थान हेतु विधिवत पूजा पाठ के द्वारा यज्ञ हवन किया गया। उसके पश्चात हाल ही में केंद्रीय ऊन बोर्ड के अध्यक्ष बने गौरधन राईका व पधारे हुए संतगणों का माला, तिलक, साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। संस्थान के कोषाध्यक्ष महादेव भाई देसाई ने दो साल का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसका चर्चा के बाद ध्वनी मत से पारित किया गया। तत्पश्चात समाज हित मे प्रस्ताव रखे गये जो सर्व सहमति से पारित किए गए। इसके बाद दिनांक 11 जुन 2022 को अखिल भारतीय रबारी रायका समाज सेवा संस्थान के पंच वर्षीय चुनाव संबंधी जानकारी चुनाव अधिकारी गोपीलाल गेहड भीलवाडा, अजीतसिंह रैबारी हरियाणा व शंकरलाल कलोतरा गुजरात ने दी तब उपस्थित समाज बंधुओ ने एक स्वर में खेमराज देसाई का एक ही नाम तय किया व आग्रह किया कि आप आज ही सर्व सहमति से खेमराज देसाई को संस्था के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाय। समाज बंधुओ ने व संतो ने माला पहनाकर अध्यक्ष हेतु घोषणा कर दी, परंतु खेमराज देसाई ने मामले को संभालते हुए घोषणा की कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सुबह यानि 11 तारीख को नामांकन भरा जायेगा तथा और कोई बंधु अध्यक्ष पद हेतु उम्मीदवारी करना चाहता है तो कर सकता है।आज दिनांक 11 जुन 2022 शनिवार को सुबह निर्धारित समय 10 बजे तक कोई अन्य नामांकन प्राप्त नहीं हुआ केवल मात्र खेमराज देसाई का एक ही नामांकन मिला, जिसकी जांच करने पर सही पाया गया तथा तीनो चुनाव अधिकारियों ने श्री खेमराज देसाई गांव पोस्ट कोरा तहसील भीनमाल जिला जालोर राजस्थान को अखिल भारतीय रबारी रायका समाज सेवा संस्थान रजि के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। हालांकि कल शाम से लौगो के बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश आने शुरू हो गए थे परंतु विधिवत रूप से  निर्वाचन की प्रक्रिया आज 11 जुन को पूर्ण हुई। कार्यक्रम में अपना सम्बोधन देते हुए देसाई ने बताया की में विश्वास दिलाता हूं कि मै आपकी और समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। इस कार्यक्रम के दौरान श्रवण देवासी डेगाना, हाथीराम बार, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव देवासी व संस्था के पधाधिकारियों सहित हजारों समाज बंधु गण उपस्थित रहे।



About Author

Advertisement

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

 
Top