अखिल भारतीय रबारी रायका देवासी समाज का वार्षिक बैठक में जुटे देशभर से समाजबंधु
अखिल भारतीय रबारी (राईका) देवासी समाज सेवा संस्थान (रजि.) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण देवासी डेगाना ने बताया कि संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारणी की वार्षिक बैठक दिनांक 21 जून 2018 गुरुवार मिति ज्येष्ठ सुदी नवमी 2075 की सांय संस्थान के प्रधान कार्यालय राईका समाज भवन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खेमराज देसाई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रतिवर्ष की भांति रबारी समाज की सामाजिक, शैक्षणिक व राजनेतिक उन्नति के लिए रुद्र यज्ञ का आयोजन किया गया एवं वर्ष 2017-18 का संस्थान आय-व्यय का लेखाजोखा कोषाध्यक्ष महादेव भाई ने उपस्थित समाज बंधुओ के समक्ष पेश किया। कार्यकारिणी बैठक में कुल 23 सदस्यों में से 18 सदस्य उपस्थित रहे दोपहर दो बजे परम पूज्य कृष्णनाथ जी महाराज (राईका नाथ जी की समाधि स्थान सुवाप जिला जोधपुर) की शुभ निश्रा में डॉ. संजय भाई देसाई, वरिष्ठ अतिथि संस्थान की साधारण सभा का आयोजन हुआ जिसमे कार्यकारिणी द्वारा पारित समस्त प्रस्तावों को करतल ध्वनि से अनुमोदित किया गया। कार्यकारणी ने समाज हित मे निम्न प्रस्ताव पारित किये उपस्थित समाज बंधुओ ने करतल ध्वनि से अनुमोदित किया गया।
1. अगले वर्ष ज्येष्ठ सुदि दसमी 2076 को वार्षिक साधारण सभा परम पूज्य 1008 महंत योगी श्री कृष्णनाथ जी महाराज, रामगढ़, सिरसा (हरियाणा), महंत योगी श्री 1008 बालकनाथजी महाराज, बोहर अस्थल जिला रोहतक हरियाणा की शुभनिश्रा में आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया।
2. हरियाणा राज्य के शैक्षणिक एवं धार्मिक महत्व के स्थान कुरुक्षेत्र में राईका समाज भवन व छात्रावास निर्माण हेतु संस्थान द्वारा अपनी हरियाणा इकाई को पांच लाख रुपये का अनुदान देने का प्रस्ताव पारित किया गया।
समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान
रबारी समाज के प्रतिभाशाली विधार्थी जिन्होंने केंद्रीय शिक्षा बोर्ड,या राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा बोर्ड के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले या जिला मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले निम्न विद्यार्थियों को 5100 रुपये नगद, एयर बेग, नोट बुक, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह, एक जोड़ी कपड़े एवं माला साफा पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही इन सभी छात्रों को एक अभिभावक के साथ अपने घर से हरिद्वार तक आने जाने का भी वास्तविक किराया भी दिया गया।
निम्नलिखित विधार्थियो को किया गया सम्मानित
1 रत्न मोडाजी देवासी रुडमाल ढाणी आहोर जिला जालोर
2 रघुनाथ लुंबाजी भांगरा आहोर जिला जालोर
3 भीखाराम भगाराम जी देवासी दुजाना, जिला पाली
4 दिनेश गौकुलजी भीम सिलदर तह जिला सिरोही
5 दिनेश थानाजी देवासी नागाणी रेवदर जिला सिरोही
6 नरेश ओबाजी ढगल गांव डाक तह रेवदर जिला सिरोही
7 अचलाराम झालाजी देवासी दुजाना तह सुमेरपुर जिला पाली
8 योगेश गौरधनजी भाडका ततारपुर जिला अलवर
9 दिप्ती रोहिताश्वरसिंह रेबारी ततारपुर जिला अलवर
10 विकास मोहनजी रायका ढाणी राईकान सिरगसर तह नौहर हनुमानगढ़
11 गौपाल हरजीरामजी रेबारी सांवा की ढाणी तह जिला चितोडगढ
12 सोनीया बलवान सिंह रेबारी कैथल
13 सोनिया बलवीरसिंह रेबारी गौहाना सोनीपत हरियाणा
14 डिंपल अमरसिंह रेबारी भिरड़ाना फतेहाबाद हरियाणा
15 कौमल कृष्ण कुमार रेबारी अयालकी फतेहाबाद हरियाणा
16 विकास कृष्ण कुमार रेबारी अयालकी फतेहाबाद हरियाणा
17 अनु कुमार गुरुदेव सिंह रेबारी निंबी हरियाणा
18 लखविंदरसिंह रुपिंदरसिंह जी रेबारी धनौला पंजाब
19 यशप्रीत कर्मजीतसिंह रेबारी नाभा पटियाला पंजाब
20 कश्यप डॉ. संजय भाई सांबड डिसा गुजरात
जरूरतमंद छात्रों को छात्रवर्ती प्रदान की गयी
रबारी समाज के जरूरतमंद छात्रों को उनकी योग्यता अनुसार कार्यकारिणी द्वारा प्रस्तावित छात्र-छात्राओं को छात्रवर्ती के चेक प्रदान किये गए।
1.कुमारी विशाखा कनुभाई देसाई अहमदाबाद एम बी बी एस मेडिकल शिक्षा हेतु
2 प्रिंस कुमार लालसिंह जी रेबारी रावगढ हरियाणा
3 नितुकुमारी कानारामजी देवासी रामपुरा भाटियान ओसियां जोधपुर
4 मसराराम थानाजी देवासी पावटा आहोर जिला जालोर
5 हरचंद वेलाजी भीम चडुआल तह जिला सिरोही
6 कुमारी हैमांगिनी प्रभातभाई देसाई सुरत
समाज का नाम रोशन करने वाले बंधुओं का हुआ सम्मान
शंकर जी देवासी पीपाड़ जोधपुर (अनेक रक्तदान शिविर आयोजन हेतु)
रणछोड़ देवासी सिरोही (बाढ़ पीड़ितों के बचाव हेतु )
हितेश जोगाराम देवासी (अंतरष्ट्रीय फुटबॉल खिलाडी)
राजवीर सिंह रेबारी बूंदी (मिस्टर राजस्थान ग्रांड फिनाले प्रतियोगी) का सम्मान पत्र एवं माला साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
गोविन्द भाई देसाई, हाथीराम बार, संजय देसाई, श्रवण देवासी, सुनील रेबारी, ओमप्रकाश जी, उम्मेदसिंह जी कलोतरा सहित महानुभाओ ने उद्बोधन दिया एवं सामूहिक चर्चा में भाग लिया। रबारी समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन में राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, उतरप्रदेश, मध्यप्रदेश के समाज बंधुओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें गोमाराम जी सीलदार, त्रिलोक देवासी, गुगन सिंह जी भीम, मदन जी रेबारी, सुनील रेबारी भिरड़ाना, कृष्ण जी रेबारी, मूलशंकर करमटा सहित सैंकड़ो समाज बंधू उपस्थित रहे।