Sandeep Raika Jhunjhunu Sandeep Raika Jhunjhunu Author
Title: रेबारी समाज का राष्ट्रीय मंच हरिद्धार
Author: Sandeep Raika Jhunjhunu
Rating 5 of 5 Des:
रेबारी समाज का राष्ट्रीय मंच हरिद्धार धर्मशाला रेबारी समाज सदैव आभारी रहेगा पं.पु. श्री 1008 मंहत श्री कृष्णनाथजी ,शिव मंदिर रामगढ, सिरसा...
https://abrsss.blogspot.in/
रेबारी समाज का राष्ट्रीय मंच हरिद्धार धर्मशाला रेबारी समाज सदैव आभारी रहेगा पं.पु. श्री 1008 मंहत श्री कृष्णनाथजी ,शिव मंदिर रामगढ, सिरसा (हरियाणा) का , जिन्होने रेबारी समाज को सदाबहार व निरन्तर सुखदायी छाया व फल प्रदान करने वाले पोधे के बिज" (अखिल भारतीय रबारी (राईका) समाज सेवा संस्थान (हरिद्धार धर्मशाला) " को समाज के प्रति परोपकार की भावना से बोया ओर अखिल भारतीय बारी समाज के जन-जन  को इस पोधे को अंकुरित करने के लिए प्रेरित किया ओर इसे सींचने हेतु समाज के समर्पित, बुद्धिजीवी समाजसेवको  को जिम्मेदारी दी आज बडे ही गर्व से हम कह सकते है कि संतो के आशीर्वाद एवं  बुद्धिजीवी समाजसेवको  की सच्ची भावना से आज यह पौधा विशाल पेड का रूप धारण कर चुका है ।और सम्पूर्ण भारत का रबारी समाज इसकी छाया एवं फल ग्रहण कर रहा है।  हम बार-बार नमन करते है प.पू. मंहत श्री कृष्णनाथजी (हरियाणा) को ओर इसे अपने तन-मन-धन की सेवा से सम्पूर्ण सुविधायुक्त राष्ट्रीय मंच प्रदान किया । हम आभारी है धर्मशाला के अध्यक्ष  आदरणीय श्रीमान खेमराज जी देसाई व सभी कार्यकर्ताओं के जिन्होने अपने अथक प्रयासों एवं दूरगामी सोच से इस मंच के माध्यम से समाज की राष्ट्रीय एकता को मजबूती प्रदान की । इस तीन मंजिला भव्य धर्मशाला में   1997 से निरन्तर  नि:शुल्क आवास, भोजन, तथा आय -व्यय का ब्योरा सुव्यवस्थित ढंग से चल रहा है। प्रत्येक वर्ष गंगा दशहरा के दिन सम्पूर्ण भारत के रबारी समाज का एकत्रित होना ओर समाज विकास  हेतु अपने विचारो का आदान- प्रदान करना निश्चिय ही समाज में  जाग्रति पैदा करने के साथ-साथ सकारात्मक परिणाम लाने वाला कार्य है। इस वार्षिक  मीटिंग  में समाज के आम आदमी से लेकर सफल व्यवसायी, अधिकारी,समाज के राजनैता, समाजसेवक, शिक्षित युवा वर्ग, माताऐ-बहिने  सभी एकत्रित होते है ।
सदस्य -श्री  श्रवणराम देवासी , झगडवास तहसील अध्यक्ष डेगाना ,नागोर
16 Sep 2014

About Author

Advertisement

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top