हरिद्वार। 
अखिल भारतीय रबारी समाज सेवा संस्थान का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का 12 जुन को समापन हुआ। गंगादशहरा के शुभ अवसर पर पतित पावनी माँ गंगा के धाम हरिद्वार में अखिल भारतीय रबारी रायका समाज सेवा संस्थान रजि की वार्षिक समारोह परम पूज्य संत पूनमारामजी महाराज सरवाणा की शुभनिश्रा में एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष खेमराज देसाई की अध्यक्षता मे तथा सभी कार्यकारणी सदस्यो व समाज बंधुओ की उपस्थिति में संपन्न हुई इस सम्मेलन में निम्न छात्रो को आर्थिक सहायता के साथ प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, माला-साफा, शॉल इत्यादि एवं निम्नलिखित राशि प्रतिभावों के उत्साह वर्धन एवं शैक्षणिक सहयोग हेतु प्रदान की गयी।
 
अखिल भारतीय रबारी समाज सेवा संस्थान का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का 12 जुन को समापन हुआ। गंगादशहरा के शुभ अवसर पर पतित पावनी माँ गंगा के धाम हरिद्वार में अखिल भारतीय रबारी रायका समाज सेवा संस्थान रजि की वार्षिक समारोह परम पूज्य संत पूनमारामजी महाराज सरवाणा की शुभनिश्रा में एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष खेमराज देसाई की अध्यक्षता मे तथा सभी कार्यकारणी सदस्यो व समाज बंधुओ की उपस्थिति में संपन्न हुई इस सम्मेलन में निम्न छात्रो को आर्थिक सहायता के साथ प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, माला-साफा, शॉल इत्यादि एवं निम्नलिखित राशि प्रतिभावों के उत्साह वर्धन एवं शैक्षणिक सहयोग हेतु प्रदान की गयी।
1 कुमारी जहानवी प्रभातभाई देसाई  सुरत गुजरात  रूपये 50000 /
2 राजूराम मलारामजी कलोतरा गुदाउ जालोर  रूपये 50000/
3 निरमाकुमारी सवारामजी देवासी सादडी पाली रूपये  30000/
4  गोपाललाल हरजीजी राइका चितौड रूपये 30000/
5 प्रिस कुमार लालसिहजी रेबारी  रावगढ कुरुक्षेत्र हरियाणा  रूपये 25000/
निम्न विधार्थियों  का माला साफा, शाल व पौशाक  स्मृति चिन्ह  प्रशस्ति पत्र  व 6500 रुपये के चेक देकर सम्मानित किया गया है 
1 महेन्द्र कुमार बंशीलाल जी रेबारी 
2 प्रीति रामसरूप जी रेबारी खेतडी झुन्झुनूं 
3 दिनेश सावलजी देवासी रामपुरा भाटियान जोधपुर 
4 पुनाराम नगारामजी देवासी सिरोही 
5 रतिराम जीवणराम राईका आकोडिया चितौड 
6 कुमारी मनोज देवीलालजी रेबारी  राजासर चूरू 
7 दिनेश अर्जुनजी राईका बाडमेर 
8 कुमारी पुजा गुमानरामजी देवासी गागुडा पाली
9 हीरालाल घेवररामजी देवासी जालोर 
10 तगाराम रूगनाथजी राईका बागुडी बाडमेर 
11 दरियाकुमारी लाभुजी  देवासी मीठी जालोर 
12 रायमल आशाजी देवासी माडोली  जालोर 
13 भावेश नारायणजी आल  हथाई डुंगरपुर 

भावेश नारायणजी आल हथाई  दृष्टिहीन  होते हुए भी  अपनी लगन  व  आंतरिक  सुझ से अनुस्नातक अधययन कर  राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा की pre Examination उतीर्ण की है 
इन सभी  छात्रो को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ  खेमराज देसाई अध्यक्ष अखिल भारतीय रबारी रायका समाज सेवा संस्थान रजि
 

एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.