जिसमे राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश से सैंकड़ो समाज बंधुओ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सम्मेलन का शुभारंभ प.पूज्य महंत श्री कृष्णनाथ महाराज रामगढ हरियाणा एवं प.पूज्य श्री तीर्थगिरि जी महाराज मंड़वारिया मठ सिरोही की शुभ निश्रा में और संतो के आशीर्वाद से रबारी राईका देवासी समाज के सुख-शांति के लिए हवन-यज्ञ किया गया। हवन में अध्यक्ष श्री खेमराज जी एवं गोमाराम जी सिलदर एवं सम्पूर्ण रबारी समाज द्वारा सुख-समृद्धि के लिए हवन कुण्ड में आहूति दी गयी।
संस्थान अध्यक्ष खेमराज देसाई ने किया समाज को सम्बोधित
संस्थान के अध्यक्ष श्री खेमराज जी देसाई ने समाज को सम्बोधित करते हुए पधारे हुए अतिथियों से रूबरू करवाया, संस्थान की सम्पूर्णं जानकारी एवं आगे प्रोग्राम की रूपरेखा समाज के सामने रखी एवं जयपुर छात्रावास की बात करते हुए खेमराज जी ने कहा एक -दो माह में भूमि सरकार द्वारा अलॉट कर दी जायेगी, वो दिन अब दूर नही हमारे समाज का छात्रावास राजधानी जयपुर में होगा। जयपुर छात्रावास के लिए धन अर्जित करने के लिए सभी बंधुओ से सलाह-मसुरा किया गया तथा आगे की प्रकिया की रूपरेखा तैयार की गयी। संस्थान का एक वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा पत्र सभी को एक-एक प्रतिलिपि देखने को दी गयी।
इनका हुआ सम्मान
परम पूज्य श्री कृष्णनाथ जी महाराज एवं परम पूज्य श्री तीर्थगिरि जी महाराज, माननीय श्री ओटाराम जी देवासी, श्री गोवाभाई रबारी विधायक डिसा,श्री अर्जुनभाई रबारी चेयरमैन गुजरात गोपालन विकास निगम,श्री निंबाराम जी बोस्तर(IRS), श्री भँवरलाल जी देवासी उप पुलिस अधीक्षक ,श्री जयनारायण जी सरपंच चिमली तहसील-साँवर जिला-इंदौर,(मध्यप्रदेश),श्री रघुवीर सिंह जी भाटी सरपंच खजुरिया(मध्यप्रदेश),श्री कामुलाल जी सरपंच गोपालपुर जिला-मंदसौर (मध्यप्रदेश),श्रीमती रेखा रानी सरपंच धर्मपत्नी
राष्ट्रीय संस्थान ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्रोंओ को किया सम्मानित
1.बालका राम पुत्र श्री झालाराम जी भीम गांव अणखोल,जिला-जालोर (जालोर जिला CBSE मेरिट में छठा स्थान प्राप्त करने पर)
2.केराराम जी पुत्र श्री मांगा जी गांगल गांव- दासपा, तहसील-भीनमाल,जिला-जालोर( CBSE में 10 में से 10 CCP स्थान प्राप्त करने पर)
3. प्रगाराम जी पुत्र श्री जोमाराम जी देवासी लूणी जोड़ा (12वीं कला जालोर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर)
4. शंकर जी पुत्र श्री हिराजी गांगल आमथला तहसील आबूरोड जिला-सिरोही (12 वीं CBSE सिरोही जिला में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर)
5. मुकेश पुत्र श्री लक्ष्मण जी कासेला झाब (12 वीं कला CBSE जालोर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर)
6. रूपा राम जी पुत्र श्री केवाराम जी कासेला चाँदरोही,तहसील-आहोर, जिला-जालोर(12 वीं कला में नवमा स्थान प्राप्त करने पर)
7. मंनत कोर पुत्री श्री शैलेंदर जी भीम गांव-भिरड़ाना जिला-फतियाबाद, हरियाणा (10 वीं CBSE में 500 में से 477 अंक प्राप्त करने पर)
8. नीतू रानी, सिमरजीत कोर पुत्री श्री हरपाल जी गांव- दड़बा जिला-संगरूर, पंजाब (12 वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर )
9.सुरेश पुत्र श्री तेजाराम जी गलचर तहसील-सायला, जिला-जालोर (CBSE बोर्ड जालोर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने के लिए)_
इन प्रतिभाशाली बच्चों को संस्थान ने पुरस्कार स्वरूप नगद रूपये , अभिभावक के साथ आने जाने का किराया साफा-माला,ड्रेस,और संस्थान का समृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर किया गया सम्मानित।
इसके अलावा रूपराम जी पुत्र श्री केवाराम जी
एवं शंकर जी पुत्र श्री हिराजी गांगल और मंनत कोर
पुत्री श्री शैलेंदर जी भीम को छात्रवृत्ति प्रदान की
गयी।
संस्थान के पूर्व सचिव सर्वगीय श्री रायसिंह जी आल निवासी पंजाब उनके द्वारा किये गए यादगार कार्यो को याद करते हुए दो मिनिट मोन रखकर
पुरे भारतवर्ष के रबारी समाज ने दिवगंत आत्मा को श्रधांजलि दी गयी।
उप
पुलिस अधिक्षक श्री भँवरलाल जी देवासी ने अपने ओजस्वी वाणी से समाज को
सम्बोधित करते हुए दिल्ली और जयपुर छात्रावास की अहम् आवश्यकता बताई और
पुरे भारतवर्ष समाज को संगठित रहने के लिए कहा।
श्री तीर्थगिरि जी
महाराज ने नशामुक्त समाज और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही।
पंजाब से बहन श्रीमती उर्मिला जी ने रबारी बेटियो को शिक्षा के क्षेत्र में
आगे आने के लिए कहा साथ ही संस्थान में महिलाओं को भी शामिल करने की मांग
रखी।
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने किया समाज को सम्बोधित
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने किया समाज को सम्बोधित
गुजरात से आये रबारीयों ने गुजराती तर्ज पर साम वेद का
गुणगान किया जो आकर्षक का केन्द्र रहा। श्री बदरीलालजी बोचोतर सेलागुडा
आमेप, श्री बालाभाई सामला सोमनाथ गुजरात, श्री नागस परिवार द्वारका,श्री
हाथीरामजी बार, परम पूज्य श्री 1008 राजभारती जी महाराज की तरफ से पधारे
हुए समाज बंधुओ के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गयी।
सबसे रोचक बात यह रही पुरे हिंदुस्थान से रबारी संस्कृति, रीतिरिवाज,पोशाक,भाषा अलग-अलग होते हुए भी यह संस्था पुरे भारतवर्ष के रबारीयों को एक सूत्र में पिरोहने का कार्य करती है,विभिन्ता में एकता वाली कहावत चिरतार्थ होती है, पुरे भारतवर्ष के रबारीयों को करीब से जानने, देखने और समझने का मोका शायद हरिद्वार सम्मेलन के अलावा और कही नही मिलता।
सबसे रोचक बात यह रही पुरे हिंदुस्थान से रबारी संस्कृति, रीतिरिवाज,पोशाक,भाषा अलग-अलग होते हुए भी यह संस्था पुरे भारतवर्ष के रबारीयों को एक सूत्र में पिरोहने का कार्य करती है,विभिन्ता में एकता वाली कहावत चिरतार्थ होती है, पुरे भारतवर्ष के रबारीयों को करीब से जानने, देखने और समझने का मोका शायद हरिद्वार सम्मेलन के अलावा और कही नही मिलता।
इस
राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में संस्थान अध्यक्ष श्री खेमराज देसाई,
महामंत्री हाथी राम बार,उपाध्यक्ष श्री गोविन्द भाई रबारी, श्री महादेव भाई
रबारी, श्री मेहराराम जी राईका बाड़मेर अध्यक्ष राईका आरक्षण संघर्ष समिति,
श्री श्रवण जी तहसील अध्यक्ष डेगाना नागौर,श्री गुगन जी भीम भिरड़ाना,
श्री गोमाराम जी देवासी सीलदर,श्री रावताराम जी कलोत्रा नून, श्री बालाभाई
सोमनाथ गुजरात, श्री हरपाल जी पंजाब, श्री रामकिशन जी पिसवाला,श्री बसंता
लाल जी उत्तरप्रदेश,मूलशंकर, रणजीत झुंझुनू , जेपाराम देवासी सुमेरपुर,रामस्वरूप जोधपुर आदि सैकड़ो समाज बंधू उपस्थित रहे।
--
With Best Regards
Mr.Sandeep Raika Jhunjhunu
Mr.Sandeep Raika Jhunjhunu
Mob: - 9983772657,9521186202
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.