अखिल भारतीय रबारी (राईका) समाज सेवा संस्थान
रबारी समाज की वार्षिक सम्मेलन 3-4 जून को होगा आयोजित
अखिल भारतीय रबारी (राईका) समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष खेमराज देसाई ने बताया की हर वर्ष की भांति इसवर्ष भी गंगा दशमी दिनांक 3-4 जून को संस्था की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं साधारण सभा की बैठक परम पूज्य महंत 1008
श्री कृष्णनाथ जी महाराज एवं युवा क्रांतिकारी पूज्य रामस्नेही संत श्री
रामविचार जी महाराज जोधपुर के शुभ निश्रा में संस्था के प्रधान कार्यालय रबारी राईका समाज भवन रेलवे स्टेशन के पीछे निर्मला छावनी हरिद्वार में आयोजित होगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक
3 जुन 2017 शनिवार शाम को संस्था की कार्यकारणी की बैठक 8:00 बजे होगी
जिसमे संस्था के आय-व्यय का ब्योरा वर्ष 2016-17 का प्रस्तुत कर अंतिम रूप
दिया जायेगा तथा आगामी योजनाओ पर विचार विमर्श किया जायेगा, साथ ही रात्रि
में भजन-सत्संग व संतो के प्रवचन होंगे। दिनांक 4 जुन 2017 को गंगादशहरा के दिन सुबह
8:00 बजे प्रतिवर्ष की भांति रबारी समाज के कल्याण हेतु लघु यज्ञ किया
जायेगा एवं दोपहर दो बजे साधारण सभा की बैठक होगी जिसमे उपस्थित समाज बंधुओ
के समक्ष वर्ष 2016-17 का संस्था का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया
जायेगा तथा आगामी योजनाओ सहित अन्य प्रस्ताव अध्यक्ष श्री खेमराज देसाई की
अनुमति विचाणार्थ लिए जायेगे, जिसमे राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उतर प्रदेश के समाज बंधू उपस्थित रहेंगे।
संस्थान अध्यक्ष ने बताया की इस वार्षिक सम्मेलन में सम्पूर्ण भारतवर्ष के छात्र जो वर्ष 2017 की राज्य शिक्षा बोर्ड, केंद्रीय शिक्षा बोर्ड या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की राज्य स्तरीय या जिला स्तरीय मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले सम्मानित किये जायेगे उन्हें पुरस्कार के साथ-साथ एक अभिभावक के साथ हरिद्वार तक आने-जाने का किराया भी दिया जायेगा। जो छात्र उंच्चतम अंको के साथ उतीर्ण होकर व्यावसायिक पाठ्यक्रम तथा डॉक्टर, इंजीनयर, राज्य प्रशासनिक सेवा या भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी हेतु आर्थिक सहायता की अपेक्षा रखता हो, ऐसे जरूरतमंद विधार्थियो को गुणवत्ता के आधार पर आर्थिक सहायता दी जाएगी परंतु ऐसे अभ्यथिर्यो को एसे अभ्यर्थियो को प्रार्थना पत्र के साथ सभी प्रमाण पत्र व
आर्थिक स्थिति के प्रमाण सहित दिनांक 1 मई 2017 सोमवार वैसाख सुदी छठ तक
संस्था के कार्यालय अथवा अध्यक्ष श्री खेमराज देसाई या महामंत्री श्री
हाथीरामजी देवासी के निजी पते पर पहुंचाने पर ही विचारणार्थ स्वीकार किए जा
सकेंगे ।
नोट:- आप अध्यक्ष खेमराज देसाई के पते पर 23, माधव पार्क, न्यू इंडिया कॉलोनी रोड, निकोल, अमदाबाद- 382350, दूरभाष:- 079-29292450, 099250449485 पर अपने डॉक्यूमेंट भेज सकते है।
नोट:- आप अध्यक्ष खेमराज देसाई के पते पर 23, माधव पार्क, न्यू इंडिया कॉलोनी रोड, निकोल, अमदाबाद- 382350, दूरभाष:- 079-29292450, 099250449485 पर अपने डॉक्यूमेंट भेज सकते है।
संस्था अध्यक्ष ने बताया की इस सम्मेलन मे राजस्थान सरकार मे नियुक्त
राजस्थान राज्य पशुपालक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री गोरधनजी राइका
उपाध्यक्ष श्री भुपैंद्रजी देवासी तथा बोर्ड के सदस्यो व राजस्थान पशुधन
विकास बोर्ड मे नियुक्त रबारी देवासी समाज बंधुओ का नागरिक अभिनंदन सह
सम्मान किया जाएगा। वर्ष 2015 व 2016 मे गुजरात
राजस्थान मे हुए पंचायत चुनावो मे विजेता रबारी बंधु यथा सरपंच पंचायत समिति
सदस्य (तालुका सदस्य) जिला परिषद सदस्य (जिला पंचायत) का भी अखिल
भारतीय रबारी (रायका) समाज सेवा संस्थान (रजि) द्बारा नागरिक अभिनंदन किया
जाएगा अत समस्त उपर वर्णित छात्र अभिभावक जन प्रतिनिधि एंव सभी समाज बंधु
सादर आमंत्रित है
। संस्था अध्यक्ष खेमराज देसाई ने समस्त देवासी रबारी राईका समाज बंधुओ से अपील की है कि आप सभी अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पतित पावनि गंगामैया के दर्शन स्नान व न्यात गंगा के दर्शन का लाभ प्राप्त करें।
सौजन्य से:- Sandeep Raika Jhunjhunu (website operator)
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.